ख़बर ख़ासताज़ा खबरसेंट्रल गोंडवाना

मंदिर का ताला तोड़ आंगा देव की चोरी

मोहला-मानपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर के पानाबरस में चोर, आदिवासी समाज के ईष्ट देवता आंगा देव को चुराकर ले गए हैं.

चोर बकायदा मंदिर में एक पत्र छोड़कर गए हैं, जिसमें लिखा है हम आंगादेव को लेकर जा रहे हैं.

घटना के बाद से आदिवासी समाज में हड़कंप मच गया है.

आदिवासी आंगा देव को अपना इष्ट देव मानते हैं. क्षेत्र में आंगा देव को तुहपाल आंगा देव के नाम से भी जाना जाता है.

आदिवासी समाज के लोग कोई भी शुभ कार्य से पहले आंगा देव की पूजा-अर्चना कर अनुमति लेते हैं, उसके बाद काम शुरू करते हैं.

गांव में कोई भी विपत्ति या बीमारी फैलने पर भी आंगा देव की आराधना करते हैं.

आदिवासी समाज के साथ-साथ अन्य समाज की भी आस्था आंगा देव पर है.

मिली जानकारी के अनुसार चोर बीती रात मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे और मंदिर में स्थापित आंगा देव को लेकर फरार हो गए.

सुबह स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे तो आंगा देव गायब थे. इसकी जानकारी समाज प्रमुखों को दी गई.

इसके बाद आंगा देव की तलाश शुरु हुई.आस-पास के गांव वालों को भी इसकी सूचना देकर खोजबीन करने कहा गया है.

घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है.

मोहला पुलिस का कहना है कि अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई करेगी.

ग्रामीणों ने बताया कि आंगा देव को पानाबरस के जमींदार और सांसद रहे लाल श्याम शाह, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के निहडेली से ले कर आए थे.

उन्होंने ही पानाबरस गांव में मंदिर बनावा कर आदिवासी परंपरा अनुसार पूजा विधान से स्थापित किया गया था.

error: Content is protected !!