मंत्री अनिल पाटिल के ख़िलाफ़ राकांपा का पोस्टर वार
जलगांव| डेस्कः महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख़ें भले घोषित न हुई हों लेकिन पोस्टर वार शुरू हो गया है.
कई इलाकों में प्रचार-प्रसार तेज़ हो चुका है.जलगांव जिले के अमलनेर विधानसभा में तो अभी से हालात चुनाव जैसे नज़र आने लगे हैं.
यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार गुट और अजीत पवार गुट के कार्यकर्ता एक दूसरे पर पोस्टर वार के जरिए आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
अमलनेर विधानसभा अभी से चुनावी रंग में रंगता हुआ दिखाई दे रहा है.
विधानसभा क्षेत्र में बैनर-पोस्टर लगना शुरू हो गया है.
राकांपा की कमान संभालने वाले अजीत पवार इन दिनों जनसंपर्क यात्रा के जरिए लोगों से रूबरू हो रहे हैं.
इससे पहले उन्होंने जनसंवाद यात्रा निकाली थी.
अजीत पवार जहां-जहां सभाएं कर रहे हैं, वहां शरद पवार गुट के कार्यकर्ता आकर ‘मंत्री अनिल पाटिल को चुनाव जीतने नहीं देंगे’ के बैनर-पोस्टर लगा रहे हैं.
ज्ञात हो कि पिछले दिनों शरद पवार ने मंत्री अनिल पाटिल को टारगेट करते हुए कहा था कि अमलनेर विधानसभा क्षेत्र में अनिल पाटिल फिर से चुनाव नहीं जीतेंगे, इसका ध्यान हम रखेंगे.
इसी को याद दिलाने पोस्टर लागए जा रहे हैं.
अजीत पवार गुट के कार्यकर्ता भी कहां चुप रहने वाले थे.
इसके जवाब में कार्यकर्ताओं ने मंत्री अनिल पाटिल के प्रयासों से हुए विभिन्न कार्य़ों का गुणगान करते हुए पूरे शहर को बैनर-पोस्टर से पाट दिया है.
अमलनेर विधानसभा में सांसद सुप्रिया सुले का आगमन होने वाला है.
जिसे देखते हुए अजीत पवार गुट के कार्यकर्ता बैनर-पोस्टर के माध्यम से उनका ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं.
राजनीतिक गलियारे के अलावा अब आम लोगों के बीच भी चुनावी चर्चा तेज़ हो रही है.
चुनाव मैदान में कौन उतरेगा, इसके कयास लगाना मुश्किल नहीं है. लेकिन इतना तो तय है कि अनिल पाटिल की राह इस बार आसान नहीं होगी.