ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने किया गौ-सत्याग्रह

रायपुर | संवाददाता: कांग्रेस पार्टी के नेता पूरे छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को गौ-सत्याग्रह के तहत गायों को लेकर सरकारी कार्यालयों में पहुंच गये. अलग-अलग ज़िलों और विकासखंडों में कांग्रेसी गायों के साथ कहीं कलेक्टर कार्यालय पहुंचने की कोशिश की तो कही एसडीएम कार्यालय.

कई जगहों पर तहसीलदार कार्यालय में गायों के साथ पहुंच कर प्रदर्शन किया गया.

कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार में बनाए गए गौठान बंद कर दिए गए हैं. इसके कारण मवेशी सड़कों पर भटक रहे हैं.

नेताओं ने कहा कि खेतों में धान की फसल लगी हुई है. अगर इन मवेशियों पर काबू नहीं पाया गया तो किसानों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा.

गौ सत्याग्रह में राजधानी रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे. जहां बारिश के बीच पुलिस के साथ बहुत देर तक बहस होती रही.

दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गायें मारी जा रही हैं. वे भूखी-प्यासी सड़कों पर भटक रही हैं लेकिन उनके नाम पर राजनीति करने वाले भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.

उन्होंने कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार ने मवेशियों के लिए गौठान बनाया था. लेकिन भाजपा सरकार ने केवल राजनीतिक कारणों से उसे बंद कर दिया. इसके कारण अब मवेशियों के सामने सड़कों पर भटकने के अलावा कोई चारा नहीं है.

error: Content is protected !!