बाज़ार

गिरते रुपए का फायदा मेडिकल टूरिज़्म को

नई दिल्ली | संवाददाता: डॉलर और पाउंड जैसी मुद्राओं के मुकाबले रुपए की भारी गिरावट से भले ही आयात आधारित उद्योगो को घाटा हो रहा हो लेकिन इसने हेल्थकेयर इंडस्ट्री को जरूर बढ़ावा मिल रहा है.

एसौचैम की एक हालिया अध्ययन रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि रुपए के अवमूल्यन से पिछले छह महीनों के दौरान चिकित्सा के लिए भारत आने वाले लोगों की संख्या (मेडिकल टूरिज्म) में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है.

एसोचैम के महासचिव डी एस रावत ने बताया, “डॉलर के मुकाबरे रुपए में गिरावट के चते पश्चिम एशिया, अफ्रीका और सार्क देशों से भारत आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है. इससे इनके चिकित्सा खर्च में 35.45 फीसदी तक बचत हुई है.”

error: Content is protected !!