ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़

गरियाबंद में पुलिस माओवादी मुठभेड़, 38 लाख नकद बरामद

धमतरी| संवाददाताः छत्तीसगढ़ में पुलिस ने संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में विस्फोटक और 38 लाख रुपये नकद बरामद करने का दावा किया है.

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के दो जिले गरियाबंद और धमतरी के बॉर्डर पर हुई है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि गरियाबंद जिले के पोंड़ी गांव के पास भारी संख्या में माओवादी मौजूद हैं.

इसके बाद गरियाबंद पुलिस और धमतरी डीआरजी की एक संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए निकली थी, जहां शोभा थाना क्षेत्र में माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई.

मुठभेड़ के बाद जवानों ने नक्सलियों के ठिकानों की तलाशी ली तो वहां जमीन में गाड़ कर रखे 38 लाख रुपये नकद मिले, जिसे पुलिस ने जब्त किया है.

बताया गया कि बरामद रकम में 10 लाख रुपये पुराने 2000 के नोट हैं.

इसके अलावा मुठभेड़ स्थल से 31 डेटोनेटर, 23 यूबीजीएल लांचर, कारतूस, बारूद, नक्सली साहित्य सहित भारी मात्रा में राशन सामग्री बरामद किया गया है.

सुकमा में 5 माओवादी गिरफ्तार

दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने एक महिला समेत 5 माओवादियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

पुलिस के अनुसार उनसे पास से विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

बताया गया कि गिरफ्तार एक माओवादी पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

error: Content is protected !!