माघ पूर्णिमा से शिवरात्रि तक प्रतिवर्ष लगने वाला राजिम कुंभ कुंभ मेला सोमवार से शुरु हो गया. महानदी त्रिवेणी संगम स्थल पर सूर्योदय से पहले ही हज़ारों लोगों ने डुबकी लगा ली है.
राजीवलोचन दिर और कुंभेश्वरनाथ मंदिर दोनों ही में सुबह से लोगों की भारी भीड़ दिख रही थी.