कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर की रेप और हत्या में एक गिरफ़्तार
कोलकाता| डेस्कः कोलकाता के सरकारी अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.
पुलिस का कहना है कि गिरफ़्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब है कि आर.जी.कर अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर का शव, अस्पताल की चौथी मंजिल पर सेमिनार हाल से बरामद किया गया था.
प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने आशंका जताई थी कि महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या की गई है.
पुलिस का कहना था कि डॉक्टर के प्राइवेट पार्टस, दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था. गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई थी.
साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों पेट, पैर, गर्दन, हाथ, होंठों पर भी चोट के निशान थे.
एसआईटी का गठन
मृतका डॉक्टर छाती रोग चिकित्सा विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी.
गुरुवार की रात वह ड्यूटी पर थी.
शुक्रवार को सुबह अस्पताल के सेमिनार हॉल में उसका अर्धनग्न अवस्था में शव मिला.
पुलिस का कहना है कि घटना सुबह तीन से छह बजे के बीच की है.
पुलिस के अनुसार मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल यानी एसआईटी का गठन किया है.
पिता ने लगाए गंभीर आरोप
महिला डॉक्टर के पिता ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा है कि अस्पताल के अंदर उनकी बेटी के साथ रेप किया गया और इसके बाद हत्या कर दी गई.
उसके शरीर पर चोट के निशान सबूत है.
लेकिन अस्पताल प्रबंधन मामले को छुपाने में जुटा रहा.
देश भर में प्रदर्शन
इस घटना से पीड़िता के साथ पढ़ने वाले डॉक्टरों में काफी आक्रोश है.
डॉक्टरों ने दोषियों को तत्काल गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए आपातकालीन वार्ड को छोड़कर सभी विभागों में काम करना बंद कर दिया है.
वहीं कई छात्र संगठनों ने मौत की त्वरित जांच की मांग को लेकर रैली निकाली है.
घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा जाएगा.
दोषी को फांसी की सजा देने की मांग करेंगे और घटना की सीबीआई जांच भी कराएंगे.
इधर देश के अलग-अलग हिस्सों में भी आक्रोशित नागरिकों और चिकित्सकों द्वारा प्रदर्शन की खबर है.