ख़बर ख़ासताज़ा खबरविविध

फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा

नई दिल्ली । डेस्क:ओलंपिक में कुश्ती के 50 किलो भार वर्ग के फाइनल में वज़न ज्यादा होने के कारण अयोग्य करार दिए जाने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है.

पेरिस ओलंपिक के फाइनल से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है.

विनेश फोगाट ने लिखा है, “माँ कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई. माफ़ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब.”

विनेश ने लिखा है- “अलविदा कुश्ती 2001-2024”

उन्होंने लिखा है- “मैं आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी. माफी.”

इधर साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर लिखा है, “विनेश तुम नहीं हारी. हर वो बेटी हारी है जिनके लिए तुम लड़ी और जीती.”

उन्होंने लिखा है, “ये पूरे भारत देश की हार है. देश तुम्हारे साथ है. खिलाड़ी के तौर पे उनके संघर्ष और जज्बे को सलाम.”

इससे पहले हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा- हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा.

सैनी ने लिखा है, “हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएँ देती है वे सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जाएंगी.”

किसे मिला गोल्ड

इधर 50 किलोग्राम श्रेणी में अमेरिका की महिला पहलवान सारा हिल्डेब्रांट ने क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज़ को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया.

सारा हिल्डेब्रांट ने विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक में अयोग्य करार दिए जाने पर कहा है- ”विनेश के लिए मुझे बुरा लग रहा है. विनेश के लिए कल का दिन अद्भुत था, उन्होंने कारनामा कर दिखाया था.”

सारा ने कहा, ”मुझे नहीं लगता है कि विनेश को इस बात का अंदाजा रहा होगा कि इस तरह से उनका ओलंपिक अभियान समाप्त होगा.”

error: Content is protected !!