विविध

विनेश फोगाट फाइनल में पहुंची, एक और मेडल पक्का

नई दिल्ली। डेस्कः पेरिस ओलंपिक में भारतीय की स्टार पहलवान विनेश फोगाट 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं.

उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस लोपेज को मात दी.

वह ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बन गई है.

उन्होंने कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है.

विनेश कल गोल्ड मेडल के लिए मैदान में उतरेंगी.

इससे पहले क्वार्टर फाइनल में विनेश ने यूक्रेन की ओकसाना को मात दी थी.

वहीं प्री क्वार्टर फाइनल में ओलिंपिक चैंपियन युई सुसाकी को अंतिम 10 सेकेंड में हराया था.

विनेश फोगाट की इस जीत पर द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने कहा- ”2016 में भी विनेश फोगाट से गोल्ड मेडल की पूरी उम्मीद थी. उसकी पूरी तैयारी भी थी. तब घुटने में चोट की वजह से रह गई. फिर उसके सिर में चोट लग गई.

वह एक साल मैच से बाहर रही. इस बार हमें पूरी उम्मीद है कि विनेश मेरे गोल्ड मेडल का सपना पूरा करेगी.”

error: Content is protected !!