ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ विशेषताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ में रोजगार गारंटी के बजट में 57% की कटौती

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में रोजगार गारंटी योजना के श्रमिकों के बजट में पिछले पांच सालों में 57% की कटौती कर दी गई है. ताज़ा वित्त वर्ष यानी 2024-25 के लिए सरकार ने केवल 800 लाख रुपये के बजट को ही मंजूरी दी है.

राज्य में 100 दिन रोजगार पाने वाले मज़दूरों की संख्या छत्तीसगढ़ में आधी रह गई है.

2020-21 में में छत्तीसगढ़ में 6,11,987 श्रमिक ऐसे थे, जिन्हें 100 दिन रोजगार मिला था. 2023-24 में केवल 3,43,133 श्रमिक ही ऐसे थे, जिन्हें 100 दिन का काम मिला.

असल में साल दर साल रोजगार गारंटी योजना के बजट में कटौती के कारण ऐसी स्थिति बनी है.

2020-21 में छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के भुगतान के लिए 1841.02 लाख रुपये का बजट अनुमोदित किया गया था.

2021-22 में यह बजट 1560.13, 2022-23 में 1200 और 2023-24 में 1250 लाख था.

2024-25 में सरकार ने श्रमिकों के भुगतान के बजट के लिए केवल 800 लाख को मंजूरी दी है.

2020-21 की तुलना में यह महज 43.45 प्रतिशत है.

error: Content is protected !!