रायपुर

जुनेजा डीजीपी बने रहेंगे

रायपुर। संवाददाताः आईपीएस अशोक जुनेजा अभी छत्तीसगढ़ के डीजीपी बने रहेंगे.

राज्य सरकार ने अशोक जुनेजा का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था, जिसे मंजूर कर लिया गया है.

केंद्र में भाजपा की सरकार होने की वजह से माना जा रहा था कि प्रस्ताव को हरी झंडी मिल जाएगी और वैसा ही हुआ. उनका कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाया गया है.

1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक जुनेजा 4 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

उनके सेवानिवृत्ति से पहले ही राज्य में नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं.

हालांकि अब कार्यकाल बढ़ने के बाद अटकलों पर विराम लग गया है.

छत्तीसगढ़ बनने के बाद अभी तक किसी भी डीजीपी का कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया है. जुनेजा पहले डीजीपी हैं, जिनका कार्यकाल बढ़ाया गया है.

अशोक जुनेजा नवंबर 2021 से छत्तीसगढ़ के डीजीपी हैं. वे छत्तीसगढ़ के लगभग सभी प्रमुख पदों पर रह चुके हैं.

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में सेवा देने के अलावा वे कॉमनवेल्थ गेम्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सम्हाल चुके हैं.

error: Content is protected !!