ख़बर ख़ासताज़ा खबरदेश विदेश

पूजा खेडकर का आईएएस पद पर चयन रद्द

दिल्ली| संवाददाताः संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने विवादों में फंसी प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर का चयन रद्द कर दिया है.

इसके साथ ही भविष्य में होने वाली किसी भी परीक्षा में उनके शामिल होने पर भी रोक लगा दी गई है.

2023 बैच की प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ यूपीएससी ने पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस परीक्षा देने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी.

यूपीएससी ने इस मामले में पूजा खेडकर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था.

यूपीएससी के मुताबिक, जांच में पाया गया कि पूजा खेडकर ने अपना नाम, माता-पिता का नाम, हस्ताक्षर, फोटो, ईमेल-आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर सिविल सर्विसेस की परीक्षा दी है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूजा के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट और डिसेबिलिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.

पूजा ने यूपीएससी 2023 में 841 ऑल इंडिया रैंक हासिल की थी.

उन पर विकलांगता और ओबीसी कैटेगरी का गलत फायदा लेने का आरोप लगाया गया था.

पूजा खेडकर पर ट्रेनिंग के दौरान पद का गलत इस्तेमाल करने और खराब आचरण करने का आरोप लगा था.

सबसे पहले पुणे के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर सुहास दिवासे ने पूजा खेडकर के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद उनका ट्रांसफर वाशिम कर दिया गया था.

इसके बाद पूजा पर पहचान छिपाने और ओबीसी, विकलांगता कोटे के दुरुपयोग करने का आरोप लगा.

16 जुलाई को पूजा की ट्रेनिंग रोक दी गई और उन्हें मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी वापस बुला लिया गया.

हालांकि 23 जुलाई की डेडलाइन खत्म होने भी पूजा प्रशासन अकादमी नहीं पहुंची.

इसके बाद यूपीएससी ने पूजा खेडकर के खिलाफ कार्रवाई रद्द करते हुए उनका चयन रद्द कर दिया है.

error: Content is protected !!