कश्मीर में आतंकी हमला, 4 जवान मारे गए
जम्मू | डेस्क: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों के हमले में सेना के 4 जवान मारे गए हैं. इसके अलावा 6 जवान गंभीर रुप से घायल हुए हैं.
सेना के अफसरों के अनुसार सोमवार की दोपहर सेना के जवान मचहेड़ी इलाके में तलाशी अभियान पर थे, उसी समय संदिग्ध आतंकवादियों ने हैंड ग्रेनेड से हमला किया.
इससे पहले रविवार के दिन भी आतंकियों ने राजौरी जिले के मंजाकोट में हमला किया था, जिसमें सेना के एक जवान के घायल होने की ख़बर आई थी.
हालांकि सेना के जवानों ने पिछले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में आतंकियों के ख़िलाफ़ गंभीर कार्रवाई की है.
भारतीय सेना ने कश्मीर के कुलगाम इलाके में छह-सात जुलाई की दरम्यानी रात हुई एक मुठभेड़ में दो चरमपंथियों को मारने का दावा किया है.
भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुठभेड़ की जानकारी साझा करते हुए लिखा है, ”छह-सात जुलाई की दरम्यानी रात को कुलगाम के मोदरगाम में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. उनके पास से एक एके- राइफल एक हैंड ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद किए गए.”
इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ दो अलग अलग जगह हुई मुठभेड़ में 6 चरमपंथियों के मारे जाने की खबर आई थी.