छत्तीसगढ़ के सुबोध सिंह एनटीए डीजी पद से हटाए गए
नई दिल्ली | डेस्क: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को हटा दिया है. छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस सुबोध सिंह को फिलहाल कोई पद नहीं दिया गया है.
उनकी जगह प्रदीप सिंह खरौला को एनटीए के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
गौरतलब है कि नीट-यूजी और यूजीसी नेट की परीक्षा में अनियमितताओं की वजह से देश भर में एनटीए के कामकाज को लेकर सवाल उठ रहे थे.
माना जा रहा है कि आम लोगों के आक्रोश को शांत करने के लिहाज से ये फैसला लिया गया है.
इधर स्वास्थ्य मंत्रालय ने 23 जून को होने वाली नीट-पीजी परीक्षा भी रद्द कर दी है.
तेज़ तर्रार अफ़सरों में शुमार
छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस सुबोध कुमार सिंह तेज़ तर्रार अफ़सरों में शुमार रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में रमन सिंह सरकार के कार्यकाल में वे रमन सिंह के बेहद करीबी अफ़सरों में थे.
हालांकि 2018 में जब राज्य में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार आई तो वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए. उसके बाद से वे केंद्र में ही हैं.
राहुल गांधी ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीट-पीजी परीक्षा स्थगित करने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अब नीट पीजी भी स्थगित. यह नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है.”
“भाजपा राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए पढ़ाई नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से लड़ाई लड़ने को मज़बूर हैं.”
उन्होंने कहा, “अब यह स्पष्ट है कि हर बार चुप-चाप तमाशा देखने वाले मोदी, पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के आगे पूरी तरह से बेबस हैं. नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है. हमें देश के भविष्य को उससे बचाना ही होगा.”