छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी
रायपुर। संवाददाताः मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा की चेतावनी दी है. रायपुर में बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, एक पूरब-पश्चिम द्रोणिका, उत्तर- पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर से लेकर झारखंड, पश्चिम बंगाल और बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 0.9 किलोमीटर है.
वहीं एक चक्रवाती परिसंचरण आंतरिक ओडिशा से सटे छत्तीसगढ़ के ऊपर समुद्र तल से 1.5 और 7.6 किलोमीटर के बीच स्थित है.
इसके कारण प्रदेश के अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने 26 जून से प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना जताई है.
शनिवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई.
पाटन में 10, डौंडीलोहारा में 9, भाठापारा में 8, बालोद, उसूर में 7, अंबागढ़ चौकी में 6 मिलीमीटर वर्षा हुई.
शनिवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर और सबसे कम 20 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया.
रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.