अमित शाह, राजनाथ, सीतारमण, जयशंकर, गडकरी को पुराना मंत्रालय
नई दिल्ली | डेस्क: मोदी सरकार के मंत्रीमंडल में अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय की कमान सौंपी गई है. इसी तरह राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय का भार सौंपा गया है.
पुराने मंत्रियों निर्मला सीतारमण को फिर से वित्त मंत्रालय, एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय और नितिन गडकरी को सड़क परिवहन मंत्रालय सौंपा गया है.
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि और ग्रामीण विकास विभाग दिया गया है.
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को स्वास्थ्य, रसायन और ऊर्वरक मंत्रालय सौंपा गया है.
अन्य मंत्रियों को सौंपे गए विभाग इस प्रकार हैं-
मनोहर लाल: आवास और शहरी मामले और ऊर्जा
एचडी कुमार स्वामी: भारी उद्योग और इस्पात
पीयूष गोयल: वाणिज्य और उद्योग
धर्मेंद्र प्रधान: शिक्षा
जीतन राम मांझी: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय
राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह: पंचायती राज, मत्स्य, पशुपालन और डेयरी
सर्वानंद सोनोवाल: बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग
डॉक्टर वीरेंद्र कुमार: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
किंजारापु राममोहन नायडू: नागर विमानन
प्रल्हाद जोशी: उपभोक्ता मामले, खाद्य, जन वितरण, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा
जुएल उरांव: आदिवासी मामले