अंबानी को छत्तीसगढ़ देगा भालू, बदले में मिलेगा ज़ेबरा
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के जंगल सफारी से अंबानी के जामनगर चिड़ियाघर को चार भालू दिये जाएंगे, बदले में छत्तीसगढ़ को दो ज़ेबरा दिया जाएगा.
दो साल पहले, अंबानी के जामनगर चिड़ियाघर ने छत्तीसगढ़ के जंगल सफारी से भालू और चौसिंगा मांगा था. बदले में सीएसआर फंड से पैसे देने का प्रस्ताव दिया था. उस समय जंगल सफारी ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था.
वन्यजीव विशेषज्ञों का तर्क है कि पैसे के लिए जानवरों का व्यापार करना शिकार की श्रेणी में आता है.
इस बीच बिलासपुर के कानन पेंडारी ने दो मादा और एक नर गौर को जामनगर चिड़ियाघर भेजने की मंजूरी दे दी. केंद्र सरकार ने वन्यजीव के बचाव और पुनर्वास के नाम पर इस जानवरों को जामनगर भेजने को मंजूरी भी दे दी.
अब रायपुर का जंगल सफारी भी अंबानी के चिड़ियाघर में चार भालू भेजने पर सहमत हो गया है.
इसके बदले में अंबानी की ओर से दो ज़ेबरा मुहैया कराए जाएंगे.
ज़ेबरा जंगली घोड़े की एक प्रजाति है, जो केन्या और इथियोपिया के अर्ध-रेगिस्तानी इलाकों, नामीबिया, अंगोला और दक्षिण अफ्रीका के पहाड़ी इलाकों में पाए जाते हैं.
ज़ेबरा की आम तौर पर तीन प्रजातियाँ होती हैं, ग्रेवी ज़ेबरा, मैदानी ज़ेबरा और पहाड़ी ज़ेबरा.