राष्ट्र

एफबीआई की मदद से दाऊद को पकड़ेगें: शिंदे

मुंबई । एजेंसी: केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोमवार को बताया कि दाऊद इब्राहिम को पकड़ने के लिये भारत, अमरीकी जांच एजेंसी एफबीआई से मदद लेगी. गौर तलब है कि अब्दुल करीम टुंडा और यासीन भटकल के बाद अब भारत में मुंबई धमाकों के मुख्य आरोपी, एफबीआई और इंटरपोल की लिस्ट में वांछित आतंकी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को भारत लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं.

गृह मंत्री ने बताया कि पिछले दिनों हमने कई मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को पकड़ा है अब दाऊद की बारी है. उन्होनें बताया कि दाउद इब्राहिम को भारत लाने के लिये अमेरिका से मदद मांगी गई हैं.

इससे पहले नेपाल बॉर्डर से अब्दुल करीम टुंडा और इंडियन मुजाहिद्दीन के संस्थापक सदस्य यासिन भटकल को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ज्ञात्वय रहे कि दाऊद इब्राहीम मुंबई बम धमाको का मुख्य गुनहगार है तथा इस बात के भी प्रमाण मिले हैं कि वह पाकिस्तान में छिपा हुआ है. उसे पाकिस्तान से गिरफतार करने के लिये भारत ने अब अमरीका को प्रस्ताव भेजा है.

error: Content is protected !!