इंदौर में सबसे बड़ी जीत और सर्वाधिक नोटा का रिकार्ड
इंदौर | संवाददाता: मध्यप्रदेश के इंदौर में भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी ने जीत के अंतर का रिकार्ड बनाते हुए 1,00,8077 वोटों से जीत हासिल की है. उन्हें 1226751 वोट मिले हैं.
इसी सीट पर जनता ने अब तक का रिकार्ड 2,18,674 वोट नोटा को दिए हैं.
इससे पहले सर्वाधिक अंतर से जीत का रिकार्ड गुजरात की नवसार सीट के नाम थी. 2019 में यहां भाजपा के सीआर पाटिल ने 6.90 लाख मतों के अंतर से चुनाव जीता था.
इसी तरह नोटा का अब तक का रिकार्ड बिहार की गोपालगंज सीट के नाम थी. यहां 2019 में जनता ने 51,600 वोट नोटा को दिए थे.
क्यों इतने अंतर से जीते लालवानी
इंदौर से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने ऐन चुनाव के समय 29 अप्रैल को अपना नामांकन वापस ले लिया था. यहां 13 मई को मतदान हुआ था.
कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार की दगाबाजी से नाराज़ कांग्रेस ने जनता से नोटा को वोट देने की अपील की थी.
हालांकि पिछला चुनाव भी शंकर लालवानी ने 5.48 लाख वोटों के अंतर से जीता था. तब उन्होंने कांग्रेस के पंकज संघवी को हराया था.
लेकिन ताज़ा चुनाव में माना जा रहा था कि उनका मुकाबला नोटा से ही होगा.