रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश
रायपुर | संवाददाता : नौतपा के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, जगदलपुर, सरगुजा और कोरिया में बारिश के कारण मौसम का मिजाज बदला हुआ है. रविवार को राजधानी रायपुर के कुछ इलाकों में खंड वर्षा के कारण तपती राजधानी को भी राहत मिली है.
तेज़ धूप के कारण राज्य के कई हिस्सों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे ऐसी स्थिति बनी है.
मौसम विभाग का कहना है कि द्रोणिका का असर भी राज्य पर पड़ा है.
वैज्ञानिको ने कहा कि उत्तर प्रदेश, झारखंड, बंगाल होते हुए दक्षिण असम तक एक द्रोणिका बनी हुआ है. आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों में भी एक चक्रवात बना हुआ है.
यही कारण है कि समुद्र की ओर से आने वाली हवा में नमी है.
इस नम हवा के कारण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आंधी और हल्की बारिश हुई है.
राजधानी में आंधी-बारिश
राजधानी रायपुर में भी कई इलाकों में खंड वर्षा के कारण मौसम में नरमी आई है.
दोपहर बाद देवपुरी समेत कई इलाकों में तेज़ आंधी के साथ मुसलाधार बारिश शुरु हुई. हालांकि दस मिनट के भीतर ही बारिश बंद भी हो गई.
लेकिन तेज़ आंधी-तूफान के कारण बड़ी संख्या में पेड़ टूट कर सड़कों पर गिर गए.