छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर 71.06% मतदान
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर शहरी मतदाताओं ने चुनाव को लेकर उपेक्षा दिखाई. रायपुर और बिलासपुर लोकसभा में बड़ी संख्या में मतदाता निकले ही नहीं.
मंगलवार को छत्तीसगढ़ के तीसरे और अंतिम चरण में सात सीटों पर कुल 71.06% मतदान हुआ. 2019 के चुनाव में इन सात सीटों पर 70.73 फीसदी वोट पड़े थे.
हालांकि तीसरे चरण में देश के सभी 11 राज्यों की 93 सीटों पर हुए औसत मतदान 64.40 की तुलना में यह अधिक है.
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और सरगुजा में 168 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनके कामकाज पर मतदाताओं ने बटन दबाया.
इन सात सीटों में सर्वाधिक मतदान सरगुजा़ में 78.78% हुआ. इसके उलट राजधानी रायपुर में महज 66.02% मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया.
सात मई को हुए मतदान में कोरबा में 75.56 फीसदी, जांजगीर-चांपा में 65.92, दुर्ग में 72.29, बिलासपुर में 63.95, रायगढ़ में 78.43, रायपुर में 66.02 और सरगुजा में 78.78 फीसदी लोगों ने अपने मतदान का उपयोग किया.