बस्तर में 68.30 फीसदी मतदान
जगदलपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बस्तर लोकसभा में शुक्रवार को 68.30 फ़ीसदी मतदान हुआ. माओवाद प्रभावित इस इलाके में कई मतदान दल कल तक लौट नहीं पाए थे. मतदान के अंतिम आंकड़े शनिवार को जनसंपर्क विभाग ने जारी किए.
बस्तर लोकसभा में सर्वाधिक मतदान बस्तर में हुआ है, जहां अब तक के सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गए. बस्तर में 83.34 फ़ीसदी लोगों ने मतदान किया है. इसी तरह चित्रकोट में 76.07 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है.
कोंडागांव में 75.67 फीसदी लोगों ने तो जगदलपुर में 75.52 फ़ीसदी लोगों ने मतदान किया.
नारायणपुर में 68.46 मतदाताओं ने वोट के लिए बटन दबाया, वहीं दंतेवाड़ा में 67.06 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया.
कोंटा में 54.44 फीसदी लोगों ने मतदान किया.
बीजापुर अकेला ऐसा इलाका है, जहां मतदान का आंकड़ा 50 प्रतिशत तक भी नहीं पहुंच पाया. बीजापुर में 43.41 फीसदी मतदाता ही वोट डालने के लिए घरों से निकले.