आदिवासियों के प्रति अपराध में छत्तीसगढ़ नंबर-6
रायपुर | संवाददाता: आदिवासियों के प्रति अपराध के मामले में छत्तीसगढ़ देश में छठवें नंबर पर है. 2021 तक के जो अंतिम आंकड़े उपलब्ध हैं, उसके अनुसार छत्तीसगढ़ 36 राज्यों में छठवें क्रम पर है.
2018 से 2021 तक के आंकड़ों की मानें तो राज्य में अनुसूचित जनजाति यानी आदिवासियों के ख़िलाफ़ होने वाले आपराधिक मामले लगातार बढ़ते चले गए हैं.
गृह मंत्रालय के अनुसार देश में आदिवासियों के ख़िलाफ अपराध के 2018 में 6528, 2019 में 7570, 2020 में 8272 और 2021 में 8802 मामले दर्ज किए गए.
आदिवासियों के प्रति होने वाले अपराध के मामले में छत्तीसगढ़ देश के 36 राज्यों में छठवें नंबर पर है.
2021 के आंकड़े बताते हैं कि देश में आदिवासियों के प्रति होने वाले अपराध के सर्वाधिक मामले पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में दर्ज किए गए. यहां दर्ज किए गए मामलों की संख्या 2627 थी.
इसी तरह राजस्थान में इस दौरान 2121, ओडिशा में 676, महाराष्ट्र में 628 और तेलंगाना में 512 मामले दर्ज किए गए.
2021 में छत्तीसगढ़ में दर्ज किए गए मामलों की संख्या 506 थी.
आंकड़े बताते हैं कि 2018 में राज्य में आदिवासियों के खिलाफ़ अपराध के 388 मामले दर्ज किए गए थे. इसी साल दिसबंर में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी.
इसके बाद अगले साल यानी 2019 में आदिवासियों के ख़िलाफ़ होने वाले अपराध के मामलों की संख्या बढ़ कर 427 हो गई.
2020 में छत्तीसगढ़ में 502 मामले दर्ज किए गए. इसके अगले साल यानी 2021 में राज्य में आदिवासियों के ख़िलाफ़ होने वाले अपराध के 506 नए मामले दर्ज किए गए.