कम जगह में सेक्स संभव- मंत्री सिंगापुर
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: सिंगापुर की वरिष्ठ मंत्री जोसेफिन तियो का कहना है कि बच्चों के पैदा करने के लिये जगह कोई मुद्दा नहीं है. सिंगापुर के इस मंत्री से पूछा गया था कि “क्या सिंगापुर की नई पीढ़ी इसलिए बच्चे पैदा नहीं कर रही है क्योंकि उनके पास अपने घर नहीं हैं.”
उसके जवाब में उन्होंने तपाक से कहा प्रॉपर्टी कोई प्राथमिकता नहीं होनी चाहिये क्योंकि ”सेक्स करने के लिए आपको बहुत कम जगह की ज़रूरत होती है. इसलिये जगह को कोई मुद्दा नहीं बनाया जा सकता.”
उल्लेखनीय है कि सिंगापुर में शिशु जन्मदर बहुत कम है तथा वहां की सरकार नौजवानों को परिवार बढ़ाने के लिये प्रोत्साहित कर रही है.
सिंगापुर की हाउसिंग पॉलिसी पर सरकार का कड़ा नियंत्रण है. इसका कारण है कि वहां जमीन की कमी है. सिंगापुर की सरकार उन्हें घर खरीदने के प्रथमिकता देती है जिनके बच्चे हैं या जो बच्चे पैदा करना चाहते हैं.