सरगुजा

हाथियों का भय, पाइप में शरण

अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के राजपुर क्षेत्र में हाथियों के डर से पहाड़ी कोरवा पुलिया के नीचे शरण लिये हुये थे. मंगलवार को जब वाइल्ड लाइफ के सीएफ केके बिसेन राजपुर के पतरापारा में पहुंचे तो हैरान रह गये. वहां सीमेंट की बड़ी पाइप के भीतर कुछ पहाड़ी कोरवा हाथी के डर से शरण लिये हुये थे.

पहाड़ी करोवा पाइप में सपरिवार रह रहे थे तथा खाना भी वहीं पका रहे थे और सो भी वहीं रह रहे थे. उन्हें पंचायत भवन में शिफ्ट करा दिया गया है.

दरअसल, उस गांव में पिछले कुछ दिनों से 12 हाथियों का एक दल पहुंच गया है. हाथी खड़ी फसल को बर्बाद कर रहें हैं तथा 6 घरों को भी तोड़ दिया है. कोरवाओं की बस्ती में लाइट न होने के कारण रात में हाथियों के आने का पता ही नहीं चल पाता है.

लोगों का कहा गया कि हाथी द्वारा फसल को बर्बाद करने पर हाथी को खदेड़ने की कोशिश न करें. इससे क्रोधित होकर हाथी हमला कर सकता है. फसल की बर्बादी पर सरकार मुआवजा देती है.

इसके अलावा, कोरबा बस्ती में सोलर लाइट लगाने के भी निर्देश दिये गये हैं.

उल्लेखनीय है कि इन दिनों सरगुजा में हाथियों ने कोहराम मचा रखा है. वे खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहें हैं तथा घरों को तोड़ रहें हैं.

error: Content is protected !!