कोरबाबिलासपुर

j&k में 30 साल से बंधक मजदूर

कोरबा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के 7 मजदूर जम्मू-कश्मीर में पिछले 30 साल से बंधुवा हैं. छत्तीसगढ़ के कोरबा के बिरदा गांव के एक परिवार के 7 लोग जम्मू-कश्मीर के ईंट भट्टे में पिछले 30 साल से काम कर रहें हैं. उन्हें वहां से वापस आने नहीं दिया जा रहा है.

बिरदा के रहने वाले बृजलाल सोनी ने 21 सितंबर को इसकी जानकारी पैरालीगल वालीटिंयर्स त्रियोगी नारायण को दी है. बृजलाल सोनी ने बताया कि पिछले 30 साल से उऩके परिवार के 7 लोगों को जम्मूतवी के गांव चकमोड़ अकनूर में बंधक बनाकर ईंट भट्टे में काम कराया जा रहा है.

न ही उन्हें नियमित तौर पर मजदूरी दी जाती है और न ही उन्हें बिरदा वापस आने दिया जा रहा है.

एक दूसरे मामले में बिरदा गांव के ही घासीराम कश्यप के परिवार के 5 लोग पिछले 12 साल से जम्मू-कश्मीर के ईंट भट्टे में काम कर रहें हैं. उन्हें जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरमणी तहसील में बंधक बनाकर रखा गया है. उन्हें भी बिरदा लौटने नहीं दिया जा रहा है.

कोरबा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक कोरबा तथा पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर को पत्र लिखा गया है.

error: Content is protected !!