इस्लामाबाद नहीं जायेंगे मोदी
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: इस्लामाबाद सार्क सम्मेलन में भारत भाग नहीं लेगा. इसकी अधिकृत घोषणा कर दी गई है. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद में सार्क का सम्मेलन 9-10 नवंबर को होने जा रहा है. भारत ने इस बैठक की अध्यक्षता करने वाले नेपाल को यह सूचना दे दी है.
भारत के विदेश मामलों के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया है, “क्षेत्रीय सहयोग और चरमपंथ एक साथ नहीं चल सकते, इसलिये भारत इस्लामाबाद सम्मेलन में शामिल नहीं होगा.”
हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने सीधे तौर पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिया है पर साफ है कि उड़ी हमले में उसकी संलिप्तता के विरोध में भारत इस्लामाबाद में होने वाले सार्क की बैठक में नहीं जा रहा है.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सिंधु नदी जल समझौते पर मंथन कर भारत ने जतला दिया है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते हैं.
इस बात की संभावना जताई जा रही है कि गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में पाकिस्तान को व्यापार के लिये दिये जा रहे मोस्ट फेवर्ड नेशन के दर्जे पर पुनर्विचार किया जा सकता है.