सरगुजा

अंबिकापुर में मानो बादल फट गया

अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक घंटे में इतनी बारिश हुई मानो बादल फट गया हो. जी हां, अंबिकापुर में एक घंटे में ही रिकॉर्ड तोड़ 70.8 मिमी की बारिश हुई है. जबकि मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 57 सालों में सबसे ज्यादा बारिश साल 1998 में 24 घंटे में 147 मिमी दर्ज है.

मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश बादल फटने के समान है. रात दस बजे के बाद मौसम में बदलाव आया तथा अति तेज बारिश हुई. जिससे सड़कों पर खड़े कारों के अंदर पानी घुस गया तथा बाइक तो मानो डूब सी गई. सड़कों पर जाम लगा रहा.

इस एक घंटे की बारिश से सड़कों पर इस तरह से पानी बह रहा था मानों किसी नालें से पानी बह रहा हो.

error: Content is protected !!