महशूर चित्रकार रज़ा का निधन
नई दिल्ली | मनोरंजन डेस्क: देश के मशहूर चित्रकार सैयद हैदर रज़ा का दिल्ली में शनिवार सुबह 11 बजे निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार मध्यप्रदेश के मंडला में किया जायेगा.
उनका जन्म 22 फरवरी, 1922 को मध्यप्रदेश के मंडला जिलें में हुआ था. उनकी उम्र 94 साल की थी.
आधुनिक चित्रकला में माहिर रज़ा को भारत सरकार ने पद्मश्री, पद्मभूषण तथा पद्मविभूषण से नवाज़ा था. पिछले साल ही उन्हें फ्रांस के सर्वोच्य नागरिक सम्मान ‘लीज़न ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया था.
सैयद रज़ा पचास के दशक से ही लंबे समय तक फ्रांस में रहे तथा अपने कला को निखारा था. 1983 में उन्हें भारत में ललित कला एकेडमी का फैला चुना गया था.
उनके निधन से भारत का एक महान चित्रकार हमेशा के लिये हमें छोड़कर चला गया.