महाराष्ट्र में ओवैसी की पार्टी बैन
मुंबई | समाचार डेस्क: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को महाराष्ट्र में तकनीकी आधार पर प्रतिबंधित कर दिया गया है. अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन स्थानीय निकाय का चुनाव नहीं लड़ पायेगी. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पर प्रतिबंध चुनाव आयोग के कानून के मुताबिक अपने खातो का लेखा-जोखा पेश न किये जाने के कारण लगाया गया है. एमआईएम अपने ऊपर लगे प्रतिबंध को चुनौती देने की योजना बना रही है. महाराष्ट्र में एआईएमआईएम के दो विधायकों में से एक इम्तियाज जलील ने कहा है कि पार्टी चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने ट्वीट किया, “खातों का लेखा-जोखा पेश न कर पाने के कारण एआईएमआईएम पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ पार्टी महाराष्ट्र निर्वाचन आयोग को याचिका सौंपेगी.”
पार्टी सूत्रों ने कहा कि वे लगाए गए प्रतिबंध के फैसले का अध्ययन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की कानूनी सलाहकार टीम आदेशों का अध्ययन करेगी और उचित कदम उठाएगी.
एमआईएम का मुख्यालय हैदराबाद में है और 2014 में महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी दो सीटें जीतने में सफल रही थी.