छत्तीसगढ़: कुयें की गैस से 3 मृत
रायगढ़ | संवाददाता: रायगढ़ के पास तमनार में कुयें की सफाई करने उतरे तीन लोगों की जहरीली गैस में दम घुटने से मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार तमनार के उरबा गांव में यह दुर्घटना घटी है.
बरसात के पहले कुयें को साफ करने की नीयत से उसमें उतरे तीन ग्रामीण की कुयें के अंदर ही दम घुटने लगा. जब तक लोगों ने उन्हें बाहर निकाला उऩकी मौत हो चुकी थी.
गौरतलब है कि पुराने समय से कुओं की सफाई करने के लिये उसमें उतरने के पहले यह जांच लिया जाता है कि उसमें जीवनदायनी आक्सीजन गैस की कमी तो नहीं है.
इसके लिये एक जलते हुये लालटेन को रस्सी के सहारे उसमें धीरे-धीरे उतारा जाता है. यदि लालटेन नीचे जाते समय बुझ जाये तो माना जाता है कि उस कुयें में आक्सीजन के स्थान पर जानलेवा जहरीली गैस है तथा उसमें उतरा नहीं जाता है.
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तमनार के गांव उरबा के ग्रामीणों ने पुरखों के द्वारा अजमाया हुये इस तकनीक से कुयें में उतरने के पहले जांच की थी कि नहीं.
बहरहाल, गांव में तीन लोगों की असमय मौत माहौल गमनीन है.