बिलासपुर

‘भाटिया’ की तरफदारी, 1 निलंबित

बिलासपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में भाटिया डिस्टेलरी की तरफदारी करने वाले पर्यावरण के विभाग को प्रमुख सचिव अमन सिंह ने निलंबित कर दिया है. बिलासपुर के पास मुंगेली के धूमा गांव में भाटिया वाइन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा डिस्टलरी संयंत्र लगाया गया है. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण फैलाने के कारण इसे बंद करवाने का आदेश दिया था.

उसके बाद भी भाटिया ग्रुप का धूमा गांव स्थित डिस्टीलरी को बंद नहीं कराया गया. इस कारण से छत्तीसगढ़ पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव अमन सिंह ने पर्यावरण संरक्षण मंडल के रीजनल अधिकारी बीएस ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है.

गौरतलब है कि प्रदूषण को नियंत्रित करने वाले ऑन लाइन मानिटरिंग सिस्टम को भाटिया डिस्टलरी के द्वारा लागू नहीं किया गया था इसलिये 29 अप्रैल को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसे बंद कराने का आदेश दिया था. उसके बाद भी भाटिया डिस्टलरी को बंद नहीं कराया गया. 15 जून को फिर से केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भाडिया डिस्टलरी को बंद कराने का आदेश दिया था.

error: Content is protected !!