पास-पड़ोस

बिहार टॉपर्स घोटाले का सरगना गिरफ्तार

पटना | समाचार डेस्क: बिहार टॉपर्स घोटाले के सरगना अमित कुमार उर्फ बच्चा राय ने शनिवार को समर्पण कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. राय वैशाली जिले के विशुन राय कॉलेज के निदेशक सह प्राचार्य हैं, जिसके खिलाफ मामले की जांच चल रही है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, फरार राय ने वैशाली स्थित अपने कॉलेज के निकट समर्पण किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस शाम तक उन्हें स्थानीय न्यायालय के समक्ष पेश करेगी.

पुलिस ने बीते 48 घंटों के दौरान कई स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन उन्हें ढूंढने में नाकाम रही.

इस बीच, पुलिस ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह अभी तक फरार हैं. सिंह मामले में मुख्य आरोपी हैं और बोर्ड से इस्तीफा देने के बाद से ही अंडरग्राउंड हैं.

शुक्रवार सुबह मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें पटना की एक स्थानीय अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

error: Content is protected !!