छत्तीसगढ़ के ITBP बेस पर नक्सल हमला
रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ में करीब 100 नक्सलियों ने ITBP के कैंप पर बुधवार रात हमला किया. मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने कोंडागांव में ITBP के ऑपरेटिंग कैंप पर 4 रॉकेट दागे. नक्सलियों ने कैंप पर तीन तरफ से हमला कर दिया था.
ITBP ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुये फायरिंग की. दोनों तरफ से करीब 600 राउंड गोलियां चलने की खबर है.
घटना बुधवार-गुरुवार रात के करीब 12.40 बजे से सुबह के 3.00 बजे के बीच की है.
अब तक किसी ITBP जवान के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
ITBP troops forced Naxals to flee.No casualties from our side. 4 rocket launchers were fired by Naxals: ITBP pic.twitter.com/WXpXxgBLDk
— ANI (@ANI_news) 9 जून 2016
कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि नक्सलियों ने देशी रॉकेट लांचर से कैंप पर हमला किया. रॉकेट लांच हाथ से बनाये हुये लग रहे हैं. इसमें किसी फैक्ट्री सील नहीं लगी हुई है. उन्होंने कहा कि एक रॉकेट फटा है लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नक्सलियों के इस कायराना हमलें की तीव्र निंदा करते हुये उन्हें विकास विरोधी करार दिया है. उन्होंने कहा कि नक्सली शातिपूर्ण जीवन जीने वाले आदिवासियों के जीवन में व्ययधान डालना चाहते हैं.