कलारचना

बच्चे छोटे ही अच्छे: SRK

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: शाहरुख खान को बच्चे छोटे ही अच्छे लगते हैं ख़ासकर अपने. जाहिर है कि छोटे बच्चों के साथ जो धींगामुश्ती की जा सकती है वह बच्चे बड़े होने पर नहीं की जा सकती है. सुपरस्टार शाहरुख खान को गुजरता समय और बच्चों का बड़ा होना पसंद नहीं आ रहा है. वह इसे ‘नकारात्मकता’ के रूप में देखते हैं. उनका कहना है कि आज सिर्फ एक ही चीज ‘नकारात्मक’ है और वह है, बच्चों का बड़ा होना.

अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी सुहाना के जन्मदिन और बेटे आर्यन की स्नातक की पढ़ाई पूरी होने के संदर्भ में गुजरते समय का जिक्र किया.

उन्होंने रविवार को ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सुहाना, आर्यन की नई और पुरानी तस्वीर साझा की. पुरानी तस्वीर सुहाना, आर्यजन के बचपन की है, जबकि एक अन्य तस्वीर आज के समय की है.

तस्वीर का शीर्षक उन्होंने लिखा, “आज एक ही नकारात्मक बात है कि बच्चे बड़े हो रहे हैं. अब इंतजार है कि वह कब दोबारा परियों की कहानी पर विश्वास करेंगे.”

इस बीच, शाहरुख की पत्नी गौरी ने भी फेसबुक पर बेटी को जन्मदिन की बधाई दी. आर्यन ने शुक्रवार को स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली. वह लंदन में सेवनोक्स स्कूल से पढ़ाई कर रहे थे.

इस साल की शुरुआत में शाहरुख ने एक साक्षात्कार में साझा किया था कि आर्यन, सुहाना और अब्राम तीनों में से किसी ने भी मनोरंजन-जगत में शामिल होने की रुचि नहीं दिखाई है.

फिल्म ‘फैन’ के बाद शाहरुख राहुल ढोलकिया की फिल्म ‘रईस’ के साथ व्यस्त हैं.

error: Content is protected !!