छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: पत्रकारों के लिए समिति गठित

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ में पत्रकारों पर ज्यादातियां रोकने के लिये एक समन्वय समिति का गठन किया गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने पत्रकारों पर होने वाली ज्यादातियों को रोकने, उनके खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों के उच्चस्तरीय पुनरावलोकन और संबंधित विषयों में पत्रकारों और शासन के बीच आवश्यक समन्वय स्थापित करने के लिए उच्चस्तरीय समन्वय समिति का गठन किया है. यह समिति मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर गठित की गई है. गृह विभाग ने समिति गठन की औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है.

अधिसूचना के अनुसार, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव इस उच्च स्तरीय समन्वय समिति के अध्यक्ष होंगे. समिति में गृह विभाग के सचिव और पुलिस मुख्यालय की अपराध अनुसंधान शाखा के प्रभारी अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं. इनके अलावा समिति में दो वरिष्ठ पत्रकारों-रुचिर गर्ग (रायपुर) और मणिकुंतला बोस (जगदलपुर) को सदस्य मनोनीत किया गया है.

बताया गया है कि जनसंपर्क विभाग के संचालक समन्वय समिति के सदस्य सचिव होंगे. जरूरत पड़ने पर संबंधित रेंज के पुलिस महानिरीक्षक को भी आमंत्रित किया जा सकता है.

error: Content is protected !!