छत्तीसगढ़: मुख्य न्यायाधीश ने शपथ ली
रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने सोमवार को राजभवन में न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता को बिलासपुर स्थित उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई. न्यायमूर्ति गुप्ता इससे पहले त्रिपुरा उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश रहे हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल टंडन की पत्नी बृजपाल टंडन, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, उच्च शिक्षामंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय सहित कई कैबिनेट मंत्री, राज्य निर्वाचन आयुक्त पी.सी. दलेई, राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष आर.एस. विश्वकर्मा, न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर सहित कई न्यायाधीश व प्रदेश के मुख्य सचिव विवेक ढांड सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
जस्टिस दीपक कुमार का जन्म एक वकील के परिवार में 7 मई 1955 को कांगड़ा जिला में हुआ था. उनके पिता स्व. एमआर गुप्ता शिमला के अग्रणी वकील थे.
जस्टिस दीपक कुमार ने 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक किया तथा हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय में साल 2004 तक वकालत की.
4 अक्टूबर 2004 को वे हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त हुये. इस दौरान साल 2007 में उन्होंने दो बार हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार भी संभाला.
उन्होंने 23 मार्च 2013 को त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी.