गुजरात: आर्थिक आधार पर आरक्षण
अहमदाबाद | समाचार डेस्क: गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन ने आर्थिक आधार पर आरक्षण की घोषणा की है. गुजरात सरकार ने शुक्रवार को सभी गैर आरक्षित श्रेणियों के लिए वार्षिक आय के आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण का ऐलान किया.
मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि आरक्षण उन्हीं लोगों को दिया जाएगा, जिनकी वार्षिक आय छह लाख रुपये या इससे कम है.
यह ऐलान पटेल समुदाय के सदस्यों द्वारा नौकरियों में आरक्षण के लिए हो रहे प्रदर्शनों के बीच किया गया है.