छत्तीसगढ़ में ACB का बड़ा छापा
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के चार शहरों में एंटी करप्शन ब्यूरों ने दस स्थानों पर छापा मारा है. शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ के कई बड़े तथा चर्चित अधिकारियों के यहां एंटी करप्शन ब्यूरों ने छापा मारा है. छापे की कार्यवाही अभी भी जारी है. आय से अधिक संपत्ति के मामलें में एंटी करप्शन ब्यूरों का छापा चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर, न्यायधानी बिलासपुर, उद्योग नगरी कोरबा तथा रायगढ़ में छापे मारे गये हैं.
एंटी करप्शन ब्यूरों ने खाद्य अधिकारी दयामणि मिंज, घड़घोरा के सीएमओ अरुण शर्मा के निवास, जल संसाधन एसडीओ राही, पीएमजीएसवाय अधिकारी एसएन पाठक, जल संसाधन एसडीओ अनिल राही, रविवि के कुलसचिव चंद्राकर के घर तथा शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर हरिराम शर्मा के घऱ एवं दफ्तर पर छापे मारे गये हैं.
बिलासपुर में छापे के दौरान एक अधिकारी ने तकिये में 35 लाख रुपये भरकर बाहर फेंक दिया था जिसे टीम ने जब्त कर लिया है.
एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम को पीएमजेएसवाई के कार्यकारी इंजीनियर एस एन पाठक के कोरबा स्थित सरकारी आवास से भारी मात्र में जेवर मिल हैं. इनकी कीमतों के अनुमान के लिए सराफा व्यपारी को बुलाया गया गया है. इस छापे से छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया है.
अभी छापे की कार्यवाही चल रही है शाम तक या कल तक छापे में पकड़ी गई संपत्ति का पता चल सकेगा.