कलारचना

देश में और 10,000 सिनेमाघर बने

नई दिल्ली | मनोरंजन डेस्क: सलमान का मानना है कि देश में और 10,000 सिनेमाघर खुलने चाहिये, ख़ासकर शहरों के बाहरी इलाकों में. उन्होंने शहरों के बाहरी इलाकों में सिनेमाघर कोलने की बात इसलिये की क्योंकि शहरों में रियल स्टेट की कीमत ज्यादा है. सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि देश में ‘बहुत कम संख्या में सिनेमाघर हैं’ और ‘शहर के बाहरी इलाकों’ में और अधिक सिनेमाघर खोले जाने चाहिए. सलमान से जब सिनेमाघरों की कमी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “हम इस देश में 10,000 और सिनेमाघर खोल सकते हैं.”

सलमान ने कहा, “भारत में कम ही सिनेमाघर हैं और हम और 10,000 सिनेमाघरों का निर्माण कर सकते हैं. शहर के बाहरी इलाकों में सिनेमाघरों का निर्माण होना चाहिए.”

शहरों के बाहरी इलाकों में सिनेमाघरों के निर्माण के पीछे का कारण बताते हुए सलमान ने कहा, “शहर के मुख्य इलाकों में, रियल एस्टेट की ऊंची कीमत और ऐसी ही अन्य बातों की वजह से आफिस जैसी जगहें बनाने पर अधिक जोर दिया जाता है. ऐसे में अगर सिनेमाहाल बनने हैं तो यह शहर के बाहरी इलाके में ही बन सकते हैं. यही वह जगह है जहां इन्हें बनाया जाना चाहिए. ”

सलमान वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उन्हें पहलवान के किरदार में देखा जाएगा.

अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित यह फिल्म आठ जुलाई को रिलीज होगी.

error: Content is protected !!