NHRC ने छत्तीसगढ़ से रिपोर्ट मांगी
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने छत्तीसगढ़ से बस्तर में पत्रकार प्रभात सिंह के गिरफ्तारी पर दो सप्ताह में तथ्यात्मक जानकारी मांगी है. इसी तारत्मय में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने 23 मार्च को छत्तीसगढ़ के डीजीपी व मुख्य सचिव के नोटिस डारी करके दो सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देने को कहा है.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत की गई है कि बस्तर के प्रगतिशील पत्रकार प्रभात सिंह को अवैध रूप से गिरफ्तार कर यातना दी गई है.
उल्लेखनीय है बस्तर के पत्रकार प्रभात सिंह को सादे वर्दी में आये पुलिस वालों ने बिना किसी सूचना के उसके दुकान से शाम छः बजे गिरफ्तार कर लिया था.
शिकायत में आयोग से मानवधिकार के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि प्रभात सिंह को पुलिस ने यातना दी तथा उसे पीने को पानी तक नहीं दिया.