कलारचना

दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड रणवीर के नाम

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: रणवीर सिंह को इस साल के पंडित दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिये चुना गया है. रणवीर सिंह को यह पुरस्कार खुद लता मंगेशकर 24 अप्रैल को प्रदान करेंगी. फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में रणवीर सिंह अपने अभिनय की गहरी छाप छोड़ी है. इसके लिये उन्हें कई अन्य पुरस्कार भी मिल चुके हैं. सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने कहा है कि ‘बाजीराव मस्तानी’ के अभिनेता रणवीर सिंह को अप्रैल में दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. हर साल 24 अप्रैल को मंगेशकर परिवार अपने पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर की स्मृति में कलाकारों को सम्मानित करता है. इस साल यह पुरस्कार 24 अप्रैल को पुणे में आयोजित एक समारोह में रणवीर सिंह को प्रदान किया जाएगा.

लता मंगेशकर ने कहा, “रणवीर बहुत अच्छे कलाकार हैं. बहुत सकारात्मक इंसान नजर आते हैं. वह जहां भी जाते हैं, खुशियां बांटते हैं. हम यह सालाना पुरस्कार उन्हें प्रदान कर खुश हैं, जो हमारे पिता के नाम पर है.”

रणवीर ने 2010 में फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने गोलियों की रासलीला राम-लीला और लुटेरा जैसी कई हिट फिल्में दी.

error: Content is protected !!