खेल

सैफ फुटबॉल: छेत्री ने भारत को हार से बचाया

काठमांडू | एजेंसी: नेपाल की राजधानी काठमांडू में चल रहे साउथ एशियन फुटबॉल फैडेरेशन (सैफ) फुटबाल चैम्पियनशिप में मंगलवार को हुआ भारत और बांग्लादेश का दूसरा मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा.

एक समय तो ऐसा लग रहा था कि भारत मैच हार जाएगा लेकिन भारतीय कप्तान सुनील क्षेत्री ने मैच के आखिरी मिनट में गोल कर भारत को हार से बचा लिया.

इस गोल के साथ ही क्षेत्री भारत की तरफ से सर्वाधिक गोल करने वाले बाईचुंग भूटिया से सिर्फ एक गोल पीछे रह गए हैं तथा आई. एम. विजयन से आगे निकल गए.

मैच के दौरान पूरे वक्त भारत, बांग्लादेश पर हावी रहा लेकिन अहम मौकों पर चूक जाने के कारण भारत को बांग्लादेश के साथ अंक बांटने पड़े.

काफी संघर्षपूर्ण रहे मैच में बाग्लादेश के अतिकुर रहमान मेशू ने मैच 83वें मिनट में भारत के खिलाफ गोल कर बांग्लादेश को 1-0 से बढ़ता दिला दी.

इस गोल के साथ ही बांग्लादेश ने रक्षात्मक रणनीति अपना ली, जबकि भारत के सभी खिलाड़ी आक्रामक हो गए तथा मैदान में आगे की ओर निकल आए. छेत्री का एक और शॉट बहुत करीब से चूक गया, लेकिन अंतत: इंजुरी टाइम में छेत्री ने गोल कर भारत को हार से बचा लिया.

error: Content is protected !!