छत्तीसगढ़

गणतंत्र दिवस पुलिस पदक- 2016 घोषित

नई दिल्ली | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त डीजीपी (प्रशासन) राजेश कुमार मिश्रा को उत्कृष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक मिलेगा. श्री मिश्रा पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ हैं. इसकी घोषणा गणतंत्र दिवस के पूर्व किया गया है.

वीरता के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक छत्तीसगढ़ के सब-इंस्पेक्टर अब्दुल समीर, इंस्पेक्टर किशोर केरकेट्टा, याकूब मेमन तथा अजीत कुमार ओगरे को मिलेगा है.

इसी तरह से सराहनीय सेवा के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक छत्तीसगढ़ के डीआईजी पुलिस मुख्यालय बीपी पौशर्या, पुलिस मुख्यालय में डीआईजी प्रशासन सोनल वी मिश्रा, पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एआईजी स्पेशल ब्रांच आरपी साई, पुलिस मुख्यालय में पदस्थ इंस्पेक्टर बोधन राम साहू, कांकेर के इंस्पेक्टर छोटे सिंह यादव, महासमुंद के इंस्पेक्टर महेश राम साहू, 18वीं वाहिनी बीएन कैफ के कंपनी कमांडर मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ अशोक कुमार ध्रुवे, बागबहरा दुर्ग के एसटीएफ के प्लाटून कमांडर के सिंह, दंतेवाड़ा में पदस्थ एसिस्टेंट प्लायून कमांडर जगन लाल साहू तथा बिलासपुर आईजी के स्टेनो रमेश कुमार भारद्वाज को मिलेगा है.

error: Content is protected !!