ईरान पर फिर अमरीका का प्रतिबंध
वाशिंगटन | न्यूज डेस्क: अमरीका ने ईरान पर एक बार फिर से कई प्रतिबंध लगा दिये हैं. अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इन प्रतिबंधों की घोषणा करते हुये कहा कि ये प्रतिबंध ईरान द्वारा किये गये मिसाइल परीक्षण के कारण लगाए गए हैं.
अमरीका द्वारा लागू किये गये इन नए प्रतिबंधों के तहत ईरानी मिसाइल कार्यक्रम से जुड़ी 11 संस्थाएं और लोग अमरीकी बैंकिंग तंत्र का प्रयोग नहीं कर पाएंगे.
यह भी दिलचस्प है कि अमरीका ने ये प्रतिबंध ऐसे समय में लगाये हैं, जब रविवार को ही परमाणु कार्यक्रम के संदर्भ में र्ईरान के ख़िलाफ़ लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को ख़त्म करने की घोषणा की गई थी. प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए की रिपोर्ट के बाद हटाए जा रहे थे. उस रिपोर्ट में कहा गया था कि ईरान ने समझौते पर अमल किया है, जिसका मक़सद उसे परमाणु हथियार बनाने से रोकना है.
लेकिन ताजा़ प्रतिबंध के बाद ईरान एक बार फिर से मुश्किलों में आ गया है. हालांकि ईरान ने कहा है कि ईरान आज की तारीख में जिस जगह पर है, वहां इस तरह के प्रतिबंधों का कोई असर देश पर नहीं होगा.