बिहार में समोसे पर टैक्स!
पटना | समाचार डेस्क: बिहार में अब समोसा, कचौड़ी तथा नमकीन पर भी 13.5 फीसदी टैक्स लगेगा. मंगलवार को नीतीश सरकार ने शराब के राजस्व से होने वाली हानि की भरपाई के लिये यह निर्णय लिया है. फैसले के मुताबिक 500 रुपयों से अधिक मूल्य के समोसा, कचौड़ी, नमकीन, भुजिया, आलू चिप्स और नमकीन काजू पर यह टैक्स लिया जायेगा.
इससे पहले बिहार में समोसा-कचौड़ी पर किसी तरह का टैक्स देना नहीं पड़ता था.
इसके अलावा सूखे मेवे, पैक्ड चनाचूर, भुजिया, दालमोंठ, चिप्स और नमकीन मूंगफली जैसे अन्य खाद्य सामग्रियों पर अब सरकार पांच फ़ीसद की जगह 13.5 फ़ीसद टैक्स वसूलेगी.
जानकारों का मानना है कि शराब बंदी का ठीया नमकीन को शौकीनों के मत्थे मढ़ दिया गया है.
बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने नीतीश सरकार के इस फैसले की आलोचना की है.