पाकिस्तान में तेज भूकंप
इस्लामाबाद | समाचार डेस्क: पाकिस्तान में शुक्रवार को 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. देश के मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कहा गया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप तीव्रता 5.9 मापी गई. समाचारपत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र था.
हालांकि अमरीका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता पांच मापी गई और इसका केंद्र अफगानिस्तान का जार्म क्षेत्र है.
पेशावर, मनसेहरा, मलकंद, हरिपुर और ऐबटाबाद में भी झटके महसूस किए गए.
फिलहाल कहीं से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
2016 की शुरुआत से अब तक यह पाकिस्तान में आया तीसरा भूकंप है.