बिलासपुर

जनपद पंचायत सीईओ गिरफ्तार

रायपुर | समाचार डेस्क: छुईखदान के जनपत पंचायत सीईओ राधेश्याम मेहरा को न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार कर लिया गया है. उल्लेखनीय है उनके घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने 10 मार्च 2011 में छापा मारा था. उस समय राधेश्याम मेहरा पंडरिया जनपद पंचायत के सीईओ थे.

यह छापा उनके बिलासपुर तथा कवर्धा स्थित मकानों में मारा गया था.

छापेमारी में जो संपत्ति मिली थी
शांति नगर बिलासपुर (ग्राम अमेरी) में 2400 वर्गफीट भूखण्ड पर दो मंजिला मकान (अमृता भवन) आधुनिक सर्वसुविधा युक्त पत्नी श्रीमती शकुंतला मेहरा के नाम पर कीमत लगभग 60 लाख रुपये, शांति नगर बिलासपुर (ग्राम अमेरी) में 2800 वर्गफीट भूखण्ड पर 01 दो मंजिला मकान आधुनिक सर्वसुविधायुक्त एवं 03 दुकान परिवार के सदस्यों के नाम पर कीमत लगभग 70 लाख रुपये, ग्राम केकती, पटवारी हल्का नं. 14, तहसील तखतपुर, जिला बिलासपुर में 12 एकड़ कृषि भूमि अपने पिता लतेल राम, पत्नी श्रीमती शकुंतला मेहरा, पुत्र विवेक एवं विकास कुमार के नाम पर कीमत लगभग 30 लाख रुपये, ग्राम केकती, पटवारी हल्का नं. 14, तहसील तखतपुर, जिला बिलासपुर में अपने परिवार के सदस्यों के नाम से 1 पक्का मकान सर्वसुविधायुक्त, 1 आटा चक्की कीमत लगभग 25 लाख रुपये, 1 टाटा सफारी,वाहन क्र. सीजी 10, एफ 8985 स्वयं के नाम पर कीमत लगभग 13 लाख रुपये, 1 बोलेरो वाहन क्र. सीजी10, एफ- 3818 पुत्र विवेक मेहरा के नाम पर कीमत लगभग 7 लाख रुपये, 2 मोटर सायकल (2 पल्सर व 1 प्लेजर) कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार रुपये, बीमा प्रीमियम की राशि (वार्षिक) 10 लाख रुपये, अन्य बीमा पॉलिसी की राशि 48 लाख रुपये, सोने के भूषण कीमत लगभग 2 लाख, नगद राशि 3 लाख 17 हजार रुपये, 4 बैंक- ओरिएन्टल बैंक बिलासपुर, देना बैंक बिलासपुर, सेण्ट्रल बैंक बिलासपुर एवं स्टेट बैंक बिलासपुर में कुल 14 खाते उनके एवं परिवार के नाम से जमा राशि 7 लाख रुपये तथा घरेलू सामान, फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान कीमत लगभग 7 लाख 50 हजार रुपये.

error: Content is protected !!