देश विदेश

भारतीय कौंसुलेट पर गोलीबारी

काबुल | समाचार डेस्क: अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में स्थित भारतीय वाणिज्यदूतावास पर रविवार देर रात हुए हमले के बाद गोलीबारी की आवाजें सोमवार को भी सुनी गईं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, हथियारबंद गिरोह ने रविवार देर रात भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला कर दिया था. उन्होंने वाणिज्यदूतावास के सामने के एक आवासीय इमारत से गोलीबारी शुरू की.

एक अधिकारी ने हमले और गोलीबारी में मरने वालों की संख्या का खुलासा किए बगैर कहा कि सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है. हमलावरों को पकड़ने या मारने के प्रयास किए जा रहे हैं.

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के दौरान चार सुरक्षाकर्मी और तीन नागरिक घायल हुए हैं.

अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में किसी भारतीय को चोट नहीं लगी है और सभी को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

अधिकारी के मुताबिक, रायफल से लैस और आत्मघाती जैकेट पहने हमलावरों की संख्या आठ से 12 हो सकती है.

अफगानिस्तान में भारतीय दूतावासों पर पहले भी आतंकवादी हमले होते रहे हैं. 2008 और 2009 में भी काबुल में भारतीय दूतावास पर हमला हुआ था, जिसमें दर्जनभर लोग मारे गए थे.

error: Content is protected !!