तकनीक

इसरो: PSLV-CA प्रक्षेपित

चेन्नई | समाचार डेस्क: इसरो ने बुधवार शाम छह बजे सिंगापुर के छह उपग्रहों के साथ PSLV-CA रॉकेट का प्रक्षेपण कर दिया. इस पोलर सेटेलाइट लांच व्हीकल-कोर एलोन रॉकेट की लंबाई 44.4 मीटर और भार लगभग 227 टन है. प्रक्षेपण के बाद निचले सिरे से निकलती भयंकर नारंगी लपटों के साथ बुधवार शाम इस रॉकेट ने आसमान में प्रवेश किया.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अधिकारियों के मुताबिक रॉकेट के साथ भेजे गए उपग्रहों में सर्वाधिक वजनी पृथ्वी की निगरानी करने वाला ‘टेलीयॉस’ उपग्रह 400 किलोग्राम का है. इसी वजह से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने इस मिशन का नाम टेलीयॉस मिशन रख दिया है.

अन्य पांच उपग्रहों में वेलीयॉक्स-सी 1, वेलीयॉक्स2, केंट रिज-1, गैलेसिया और एथेनोसैट-1 शामिल हैं.

error: Content is protected !!